कोरोना: रिलायंस ने कर्मचारियों की सैलरी में की कटौती?


कोरोना के संक्रमण काल  (Corona Pandemic) और लॉकडाउन के बीच मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की घोषणा की है. यह कटौती तेल और गैस डिवीजन में काम कर लोगों के लिए होगी.  ( हाइड्रोकार्बन बिजनस में काम करने वाले एंप्लॉयी ) ये 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा.
मुकेश अंबानी : रिलायंस ने कर्मचारियों की सैलरी में की कटौती.
रिलायंस ने कर्मचारियों की सैलरी में की कटौती
UP: कोरोना ड्यूटी कर रहे MBBS इंटर्न्स को हर दिन इतने पैसे भी नहीं मिलते कि मास्क खरीद सकते

रिलायंस ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी ने भारत और दुनिया को भयंकर चुनौती दी है. सभी सोसाइटी, इंडस्ट्री और बिजनेस इससे प्रभावित हुए हैं और रिलायंस कोई अपवाद नहीं है. कहा गया है कि चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी सैलरी नहीं लेंगे. बोर्ड डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीनियर अधिकारी अपनी सैलरी का 30-50 तक फीसदी तक नहीं लेंगे.

कितनी होगी कटौती

हाइड्रोकार्बन डिवीजन में काम करने वे लोग, जिनकी तनख्वाह 15 लाख रुपये सालाना से कम है, उनकी सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. 15 लाख सालाना से ज्यादा तनख्वाह पाने वाले कर्मचारी की सैलरी में 10 फीसदी की कटौती की जाएगी.

कैश और बोनस से जुड़े इंसेंटिव भी होंगे प्रभावित.
सालाना कैश बोनस और प्रदर्शन से जुड़े इंसेंटिव पर भी इस फैसले का असर होगा। आमतौर पर बोनस और अन्य इंसेंटिव पहली तिमाही में दिए जाते हैं। पर अब इसे कुछ समय के लिए टाला जा सकता है या फिर कट किया जा सकता है। पत्र के मुताबिक आर्थिक औरबिजनेस गतिविधियों पर करीब से नजर रखी जा रही है और स्थितियों का पुनर्मूल्यांकन हो रहा है।
कंपनी ने कहा-

हम इकोनॉमिक और बिजनेस वातावरण की बारीकी से निगरानी करेंगे. हम लगातार हालात पर नज़र बनाए रखेंगे. अपने बिजनेस की कमाई क्षमता में सुधार करने की कोशिश करेंगे.


पीएम मोदी ने अपने लॉकडाउन वाले भाषण में अपील की थी कि संकट के इस दौर में कोई भी कंपनी किसी को नौकरी से न निकाले. मुश्किल वक्त में हम एक-दूसरे का ध्यान रखें.

अगर आप भी अपने दोस्त baseerscreationके साथ शेयर करना चाहते हैं अपनी दिक्कतें और एक्सपीरिएंस तो हमें मेल करें BASEERSCREATION@GMAIL>COMपर.

No comments:

Post a Comment